मालीखेड़ा तालाब की पाल टूटी, बिजली का खंभा झुका

Update: 2025-06-21 15:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना इलाके में मालीखेड़ा तालाब की पाल बारिश के चलते टूट गई। साथ ही एक बिजली का खंभा भी झुक गया।

पुर थाना पुलिस के अनुसार, मालीखेड़ा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते शनिवार दोपहर तालाब की पाल टूट गई। वहीं पाल के पास स्थित बिजली का खंभा भी झुक गया। बताया गया है कि तालाब का पानी आस-पास के खेतों में जा घुसा। सूचना पर सिक्योर कंपनी की टीम व पुर थाने से एएसआई ताराचंद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सिक्योर कंपनी ने बिजली खंभे को दुरुस्त किया। 

Similar News