ढाई साल के मासूम व प्रौढ़ की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

Update: 2025-07-02 09:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक दो साल छह माह के मासूम बालक व प्रौढ़ की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, पीपली गांव के नारायण रैगर के दो साल छह माह के बालक आयुष की घर पर ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इसी तरह एक अन्य घटना काछोला थाना इलाके से सामने आई है। जहां 52 साल के एक प्रौढ़ लक्ष्मी नारायण की अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची काछोला पुलिस को परिजनों ने पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

Similar News