सरपंच पति, बेटे व ग्राम विकास अधिकारी पर हमला, राजकार्य में उत्पन्न की बाधा, जान से मारने की दी धमकी
भीलवाड़ा बीएचएन। सरपंच पति, उनके बेटे के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी पर पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों ने हमला कर न केवल राजकार्य में बाधा उत्पन्न की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना तब हुई, जब हलेड़ के कालूखेड़ा गांव में भरे पानी की निकासी करवाने गये थे। इस घटना को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
सरपंच पति बालुलाल आचार्य के बेटे गोपाल आचार्य ने बीएचएन को बताया कि इस घटना को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दे दी गई। गोपाल ने बताया कि 2 जुलाई को लगभग एक बजे ग्रामीणों से फोन आने पर वह, अपने पिता बालुलाल आचार्य के साथ कनिष्ठ सहायक मोहित पाराशर को लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुलाकर पानी निकासी का काम शुरु करवा दिया गया। थौड़ी देर में मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल जीनगर भी आ गये। शाम करीब साढ़े 5 बजे पूर्व सरपंच हरफूल जाट का फोन आया कि पानी भर गया है। इस पर भगवती लाल ने कहा कि हम मौके पर काम कर रहे हैं। गोपाल ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि शाम को लगभग साढ़े छह बजे हरफूल उर्फ मुकेश जाट, नारायण जाट सहित अन्य लोग बाइक व स्कूटर पर वहां आये। इनमें से एक गोवर्धन के पास चाकू था। मौके पर आते ही पूर्व सरपंच हरफूल जाट व अन्य आरोपितों ने परिवादी गोपाल के पिता बालुलाल पर हमला कर मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। इसी दौरान ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल जीनगर, जो कि बालू आचार्य के साथ खड़े थे, उनकी हरफूल जाट ने फेंट पकड़ ली और इसके बाद सभी ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिये। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किये जा रहे राजकार्य में भी बाधा पहुंचाई। उन्हें नीचे गिराकर गंभीर मारपीट की। परिवादी गोपाल ने बताया कि जब उसने बीच-बचाव किया तो आरोपितों उसके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की ओर धमकी दी कि अगर हमारे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज करवाया तो जान से मार देंगे।
उधर, इस घटना को लेकर सदर थाना पुलिस ने कुछ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।