टीचर के लापता बेटे की बनास नदी में मिली लाश, फैली सनसनी, दो बेटियों का पिता था युवक

Update: 2025-07-08 10:00 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शक्करगढ़ थाना इलाके से गुजर रही बनास नदी में मंगलवार दोपहर एक एक युवक की करीब तीन दिन पुरानी लाश तैरती मिली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर भरणीखुर्द क्षेत्र में बनास नदी किनारे पर बकरियां चराने वाले चरवाहों को नदी में लाश तैरती नजर आई। चरवाहों ने लाश की सूचना पुलिस को दी। की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम भरनी-केसरपुरा के बीच बनास नदी पर पहुंची, जहां एक अज्ञात युवक का शव तैरता मिला। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आस-पास के लोग जमा हो गये। लोगों ने मृतक के केसरपुरा निवासी भैंरू 35 पुत्र सुगना भील होने की बात कही। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

सूचना पर केसरपुरा निवासी टीचर सुगना भील मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सुगना भील ने शव की पहचान लापता बेटे भैंरू के रूप में कर ली।

सुगना भील ने पुलिस को बताया कि भैंरू नशा भी करता था। वह तीन दिन पहले घर और गांव से निकला था, जो लौटकर नहीं आया। भैंरू शादीशुदा और दो बेटियों का पिता था। पुलिस ने आशंका जताई कि संभवतया पैर फिस्लने से भैंरू नदी में गिर गया, जिसकी डूबने से मौत हो गई। आज केसरपुरा से एक-डेढ़ किलोमीटर दूर भरणीकलां में भैंरू का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया, जहां शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। 

Similar News