नई दिल्ली। नए साल से ठीक पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को झटका देते हुए किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। रेलवे के फैसले के तहत जनरल, मेल और एक्सप्रेस के साथ एसी श्रेणियों में सफर करना अब महंगा हो जाएगा। बढ़ी हुई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगी।
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्राओं पर असर डालेगी। राहत की बात यह है कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट यानी एमएसटी के किराए में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
किराया वृद्धि के नियमों के तहत साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया यथावत रहेगा। इससे अधिक दूरी तय करने पर जनरल श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा अतिरिक्त देना होगा। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों तथा एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती परिचालन लागत और सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। हालांकि इस फैसले से रोजाना लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ने की संभावना है।