भारत माला एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक ट्रेलर की टक्कर के बाद लगी आग, चालक की मौत

Update: 2025-12-22 03:44 GMT



जोधपुर ।जिले में भारत माला एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मूंगफली से भरे एक ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन लपटों में घिर गए। ट्रक में भरी मूंगफली के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

मृतक चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। आग में ट्रक की नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी दस्तावेज जल गए, जिससे पहचान में दिक्कत आ रही है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर में मोरबी गुजरात की टाइल्स फैक्ट्रियों के लिए मिट्टी भरी हुई थी, जिसे बीकानेर से गुजरात ले जाया जा रहा था। हादसा भारत माला एक्सप्रेसवे पर रतननगर और चंडालिया के बीच हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News