लव जिहाद-अयान खान बना अमित, युवती को फांसा, कई बार किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2025-09-19 11:50 GMT

  जयपुर.  राजधानी जयपुर  में कथित तौर पर लव जिहाद का  मामला सामने आया है। इस मामले में अयान खान नामक एक युवक पर आरोप है कि उसने खुद को अमित शर्मा बताकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अयान खान को गिरफ्तार कर लिया।

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले अयान खान ने अमित शर्मा के नाम से उससे दोस्ती की थी। उसने शादी का वादा करके युवती का विश्वास जीता और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती को अयान की असली पहचान का पता चला कि वह अमित शर्मा नहीं, बल्कि अयान खान है और मुस्लिम समुदाय से है, तो उसने इसका विरोध किया। 

इसके बाद अयान ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी और उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर अयान ने युवती को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने यह भी खुलासा किया कि अयान पहले से ही शादीशुदा है, और उसने यह छिपाया था।

दो पहचान पत्र और नकली दस्तावेज

मामले की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। युवती के वकील भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि अयान खान के पास दो पहचान पत्र हैं, जिनमें से एक में उसका नाम अयान खान और दूसरे में अमित शर्मा दर्ज है। इसके अलावा, अयान के पास कई नकली दस्तावेज भी पाए गए हैं, जिनका उपयोग उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए किया। युवती ने पुलिस को अयान के गाली-गलौज, दुर्व्यवहार और धमकियों की फोन रिकॉर्डिंग सहित कई सबूत सौंपे हैं। ये सभी इस मामले में अहम साक्ष्य हैं।

 मामला दर्ज

युवती ने अपनी आपबीती पुलिस कमिश्नर को सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद बुधवार देर रात चित्रकूट थाने में अयान खान के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अयान खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने युवती को भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।

Similar News