ऐजी के कत्ल का 5 घंटे में खुलासा-: आरोपित लाला गिरफ्तार, चिमटा मारकर ली थी जान

Update: 2025-09-29 07:24 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के बागड़ा गांव में रविवार को साठ साल की एक बुजुर्ग महिला की सिर में चिमटा मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित, मृतका के जेठ का पौत्र बताया गया है।

पारोली थाना पुलिस ने बताया कि बागड़ा निवासी ऐजी 60 पत्नी सोनाथ माली रविवार सुबह करीब नौ बजे घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान ऐजी के जेठ का पौत्र लाला 28 पुत्र रामपाल माली घर में ही बने चबूतरे से लोहे का चिमटा उठाकर लाया और बिना बात के खाना बना रही ऐजी के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे ऐजी की वहीं मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को डिटेन किया था।

पुलिस ने ऐजी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया। वहीं मृतका के पुत्र कान्हा माली की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज किया। वहीं वारदात के बाद मौके से फरार आरोपित को पुलिस ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद डिटेन करने के बाद पूछताछ व अनुसंधान कर हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फिल्हाल हत्या की कोई खास वजह सामने नहीं आई है। आरोपित को दबोचने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रभाती लाल के साथ एएसआई मुंशी खां व दीवान गोपाल लाल शामिल थे। 

Similar News