ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हाथ पर गुदा टैटू, मोबाइल मिला पर सिम नहीं

Update: 2025-10-04 06:02 GMT

भीलवाड़ा (हलचल न्यूज़)। भीलवाड़ा अजमेर रेल मार्ग पर डालना मिल के नजदीक शनिवार सुबह एक युवक ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने आकर जान दे दी। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल तेली ने बताया कि उदयपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी शनिवार सुबह डालडा मिल के नजदीक पहुंची थी कि एक अज्ञात युवक अचानक ट्रेन के सामने आ गया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर के जरिए पुलिस को सूचना दी। प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखवाया गया है।

सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि 35 वर्षीय युवक हाफ आस्तीन का लाल शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट पहने हुए है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Similar News