भीलवाड़ा में मौसम की अठखेलियाँ : दिन में उमस, रात में बरसी झमाझम, प्रदेश में कई जगह बारिश
भीलवाड़ा में बारिश
भीलवाड़ा हलचल। शहर में मौसम ने शनिवार को खूब रंग बदले। दिनभर कभी धूप तो कभी बादलों की आंख-मिचौली चली और शाम होते-होते उमस लोगों को परेशान करती रही। लेकिन रात 8 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली और बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश की झमाझम बौछारें शुरू हो गईं।
तेज बरसात के चलते शहर की कई सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं पड़ोसी जिलों चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में भी अच्छी बारिश होने की खबर है। दिनभर के बाद मौसम के इस ठंडे मिजाज ने लोगों को राहत दी और शहरवासियों ने बारिश का आनंद लिया।