रायला स्कूल में चाकू बाजी,: नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला, क्रिकेट विवाद बना वजह, बाल अपचारी डिटेन
भीलवाड़ा बीएचएन। रायला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब एक नाबालिग ने सातवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने हमला करने वाले बालअपचारी को डिटेन कर लिया है।
लंच ब्रेक में हुआ विवाद
रायला पुलिस के अनुसार, दोपहर के समय विद्यालय में लंच ब्रेक चल रहा था। इस दौरान क्रिकेट खेलने को लेकर एक बाहरी किशोर ने सातवीें कक्षा के एक छात्र के साथ कहासुनी की। विवाद बढऩे पर बाहरी नाबालिग ने अचानक चाकू निकाल लिया और सातवीं कक्षा के छात्र पर वार करने की कोशिश की। पीडि़त छात्र ने हाथ बीच में डाल दिया, जिससे उसके हाथ पर हल्की चोट लगी। उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायला में उपचार के लिए ले जाया गया।
विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विद्यालय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थानाधिकारी बच्छराज चौधरी जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस कर रही है पूछताछ
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि घटना विद्यालय परिसर के बाहर हुई है। नाबालिग ने सातवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हाथ पर चोट पहुंचाई। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को डिटेन कर पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्रिकेट खेलने के विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।