भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के खेड़लिया गांव में मंगलवार सुबह एक विवाहिता की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर छा गई।
खेत पर घटना
बनेड़ा थाना क्षेत्र के हैडकांस्टेबल एस.एन. चाष्टा ने बताया कि खेड़लिया निवासी राजू गाडरी की 25 वर्षीय पत्नी सीमा सुबह करीब सात से आठ बजे के बीच कृषि कार्य के लिए खेत पर गई थी। इसी दौरान किसी जहरीले जानवर ने उसे काट लिया ।
अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
काटे जाने के कुछ समय बाद ही सीमा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद से मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया । पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।