अहिंसा विहार सैकंड में दर्दनाक हादसा-: स्कूल बस ने चार साल के मासूम को कुचला, मौके पर मौत, मोर्चरी पर प्रदर्शन

Update: 2025-10-07 12:00 GMT

हादसे में मृत बालक , फोटो पुनीत जैन

 भीलवाड़ा बीएचएन।  न्यू पटेलनगर क्षेत्र स्थित अहिंसा विहार सैकंड में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम विकास की निजी स्कूल बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। चालक, बस को मौके से भगा ले गया। घटना से कॉलोनी के बाशिंदों में अफरा-तफरी के बीच शोक छा गया।

घर के बाहर खेल रहा था बालक

प्रताप नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक रामेश्वरलाल तेली ने बताया कि मूलत: ब्लांड, शाहपुरा निवासी सीताराम धाकड़ का चार साल का बेटा विकास मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही न्यू पटेलनगर की आस्था सैकंडरी स्कूल की बस ने उसे कुचल दिया। विकास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हैडकांस्टेबल जानकी लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बालक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। वहाँ शव का पोस्टमार्टम किया गया।

मोर्चरी पर प्रदर्शन, मांगा मुआवजा

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ही कई लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गए और स्कूल प्रबंधन को मौके पर बुलाने तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी न होने तक शव लेने से इंकार कर दिया। फिलहाल शव मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।

कॉलोनी में शोक

मासूम बालक की अचानक हुई मौत से कॉलोनी में गहरा शोक छा गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और स्कूल बस चालक की तलाश की जा रही है।

Similar News