भीलवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर अब ज़ीरो टोलरेंस:: ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई
भीलवाड़ा, BHN,जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए माण्डल चौराहा से थाना गुलाबपुरा तक के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 खंड को "ज़ीरो टोलरेंस ज़ोन" घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में अब कोई भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बॉडीवॉर्न कैमरों से लैस रहेंगे पुलिसकर्मी
माण्डल पुलिस चौकी, नानकपुरा पुलिस चौकी, थाना रायला एवं 29 मील पुलिस चौकी को बॉडीवॉर्न कैमरे आवंटित किए गए हैं। ये कैमरे ट्रैफिक नियम उल्लंघन की घटनाओं की रिकॉर्डिंग करेंगे। इससे पुलिस कार्यवाही में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जा सकेगा।
रिकॉर्डिंग ही बनेगी साक्ष्य
पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी विवाद या शिकायत की स्थिति में बॉडीवॉर्न कैमरे की रिकॉर्डिंग को ही अंतिम और निर्णायक साक्ष्य माना जाएगा। इससे न केवल नागरिकों को निष्पक्ष न्याय मिलेगा, बल्कि पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली भी निगरानी में रहेगी।
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
ज़ीरो टोलरेंस ज़ोन में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर अब कोई चेतावनी नहीं, सीधे कार्रवाई की जाएगी। उधर दूसरी ओर माना जा रहा है कि हेलमेट न पहनना, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग जैसे मामलों पर त्वरित चालान या अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर्मचारियों को दिए गए विशेष निर्देश
आदेश में यह भी कहा गया है कि बॉडीवॉर्न कैमरे लगाए बिना कोई भी पुलिसकर्मी ट्रैफिक से जुड़ी कार्रवाई नहीं करेगा। सभी चौकियों और थानों को इस आदेश की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।
यातायात नियमों की सख्ती से पालना जरूरी: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा"राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बढ़ते यातायात और दुर्घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लोगों की जान की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना आवश्यक है।"
किसे भेजा गया आदेश
इस आदेश की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही एवं पालन हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजी गई हैअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा और शाहपुरा वृताधिकारी माण्डल और गुलाबपुरा थानाधिकारी माण्डल, रायला और गुलाबपुरा।
यह होंगे फायदे
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के माण्डल से गुलाबपुरा खंड पर अब कोई कोताही नहीं चलेगी। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर तुरंत दंडात्मक कार्रवाई होगी। इससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी।पुलिस प्रशासन का यह कदम सड़क सुरक्षा के प्रति बेहतरीन निर्णय है।
