गुलाबपुरा (अनुज शर्मा)।
गुलाबपुरा रूपाहेली रेलवे ट्रैक के पास देर रात एक बुजुर्ग व्यक्ति की रेल से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से कोई सामान या पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हादसा रात के समय हुआ। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।