आसींद में भीषण सडक़ हादसा -: नाकोड़ाजी से लौटेे जैन दंपती की मौत, बेटा-बहू और बेटी घायल
भीलवाड़ा/ आसींद हलचल न्यूज़। आसींद क्षेत्र के पालड़ी गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। नाकोड़ाजी के दर्शन कर लौटे कावडिय़ा (जैन) परिवार की भीलवाड़ा जाते समय ईको कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। भीषण दुर्घटना में कार चला रहे चाय व्यवसायी गौतमचंद कावडिय़ा पुत्र भंवरलाल और उनकी पत्नी अरुणा कावडिय़ा की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटा, बेटी और बहू गंभीर रूप से घायल
हादसे में गौतमचंद का बेटा ऋषभ , बेटी सोनम और बहू जह्नावी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल आसींद पुलिस ने नजदीकी अस्पताल भेजा और प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया।
दंपती का नेत्रदान
आसींद थाने के हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार बिश्नोई ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। मृतकों के शव आसींद अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाए गए हैं। दंपती का नेत्रदान करने के लिए भीलवाड़ा से चिकित्सकों की टीम आसींद बुलवाई गई।
जैन समाज और व्यापारियों में शोक की लहर
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही आसींद कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। जैन समाज के लोग, स्थानीय व्यापारी और आमजन अस्पताल पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं। यह हादसा न केवल परिवार बल्कि पूरे समुदाय के लिए गहरा सदमा है।