भीलवाड़ा बीएचएन। लांबिया कला चौराहे पर एक नॉनवेज होटल पर चाकूबाजी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
रायला थाने के दीवान पांचूलाल ने बताया कि सितंबर माह में खेचाता, जिला भरतपुर निवासी युवक स्वेदीन अपने परिचितों के साथ मेवाती होटल पर खाना खाने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर वहां मौजूद अन्य युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने स्वेदीन पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में स्वेदीन के कमर और हाथ पर गहरे वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले को लेकर रायला पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद बेरां थाना रायला निवासी किशन पुत्र मोहन गुर्जर, कजलोदिया निवासी रामलाल पुत्र कल्याण गुर्जर व दूदला निवासी कान्हा पुत्र सुखा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।