जयंत हत्याकांड-: मृतक के पिता पर समझौते का दबाव, हत्या का आरोपित साथी हिस्ट्रीशीटर सहित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। दो वर्ष पहले लेबर कॉलोनी में हुए जयंत वैष्णव हत्याकांड में मृतक के पिता और दो महत्वपूर्ण गवाहों को धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में हत्याकांड के एक आरोपी संजय मेहरा ने प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर शेरू भांबी के साथ मिलकर गवाहों पर न केवल समझौते के लिए दबाव डाला, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
चुनाव के दौरान हुई थी जयंत की हत्या
प्रतापनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 के चुनाव के दौरान लेबर कॉलोनी में 17 वर्षीय जयंत वैष्णव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन आरोपित प्रकाश, राहुल और संजय मेहरा को गिरफ्तार किया गया था। इनमें प्रकाश अभी न्यायिक अभिरक्षा में है, जबकि राहुल और संजय जमानत पर बाहर चल रहे हैं।
गवाहों पर दबाव, पिता को धमकाने की कोशिश
जांच अधिकारी एएसआई चिराग खान कायमखानी के अनुसार जमानत पर चल रहा लेबर कॉलोनी निवासी संजय पुत्र हरिराम मेहरा ने प्रताप नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर शेरू उर्फ चैनसुख पुत्र नारायण भांबी के साथ मिलकर गवाहों को धमका रहा था।
2 नवंबर को पीएनटी चौराहे पर शेरू और संजय ने जयंत हत्याकांड के गवाह नारायण कुम्हार को बुलाकर राजीनामा करने का दबाव बनाया।इसके बाद 11-12 नवंबर को शेरू ने मृतक के पिता चंद्रप्रकाश को जलदाय विभाग के पास बुलाकर समझौते के लिए दबाव बनाया।
दो दिन तक प्रताडि़त, ब्रेक फेल की दी धमकी
चंद्रप्रकाश द्वारा समझौते से इनकार करने पर उन्हें दो दिन तक प्रताडि़त किया गया और धमकी दी गई कि गाडिय़ों के ब्रेक तो फेल होते रहते हैं। धमकियों से भयभीत होकर चंद्रप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी।
जयंत हत्याकांड में गवाहों को धमकी
मृतक के पिता पर समझौते का दबाव, हत्या का आरोपित साथी हिस्ट्रीशीटर सहित गिरफ्तार
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के बाद आरोपी संजय मेहरा और हिस्ट्रीशीटर शेरू भांबी को गिरफ्तारl किया। न्यायाधीश के सामने में पेश करने के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
