देहात अध्यक्ष का रामलाल जाट ने संभाला पदभार , समारोह में पहुंचने पर भव्य स्वागत, जमकर लगे जिंदाबाद के नारे
भीलवाड़ा हलचल।
कांग्रेस देहात अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने पहुंचे रामलाल जाट का जिला कांग्रेस कार्यालय में ज़ोरदार स्वागत किया गया। समारोह का माहौल उत्साह और जोश से भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने “रामलाल जाट जिंदाबाद” और “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारों के साथ पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। बाद में जात ने कार्यभार ग्रहण किया।
रामलाल जाट कार्यभार सभालते हुए फोटो अकुर सनाढ्य
कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाट का बयान: "कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं, पार्टी का एजेंडा हमारी प्राथमिकता"
कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जाट ने कहा कि उनका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है और वे पार्टी के एजेंडा को ही प्राथमिकता देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सबके साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने के कामों में जुटना उनका मुख्य उद्देश्य होगा।
जाट ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान को बचाने का संकट आया है और इसे सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सातों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों, खासकर ग्रामीण इलाकों में कार्यकारिणी की शीघ्र घोषणा की जाएगी। साथ ही, बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा ताकि पार्टी को फिर से सक्रिय और गतिशील बनाया जा सके।जाट ने यह भी जोर दिया कि पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान करना भी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की नींव को मजबूत कर लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की सुरक्षा में योगदान दिया जाएगा।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के उद्देश्यों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें और संगठन को एकजुट करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
भव्य पदभार ग्रहण समारोह की शुरुआत
जैसे ही रामलाल जाट जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने मालाओं से उनका स्वागत किया। हाथों में दुपट्टे, फूलमालाएं और बैनर लिए समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कई कार्यकर्ताओं ने स्मोक फ्लेयर्स और ढोल की थाप पर उत्साह जताया। पूरे परिसर में जश्न जैसा माहौल बन गया।
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
देहात अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा था, और पदभार ग्रहण समारोह के दौरान यह जोश चरम पर नजर आया। जाट की अगवानी करने के लिए कई कार्यकर्ता सुबह से ही कार्यालय में जुट गए थे। उनके पहुंचते ही स्वागत की होड़ सी लग गई।
वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष क्षेत्र त्रिपाठी ,कैलाश व्यास , मधु जाजू, रेखा हिरण, ओम नराणीवाल दुर्गेश शर्मा चेतन डीडवानिया महेश सोनी,सुशीला साल्वी ,हंगामीलाल मेवाड़ा के साथ ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और जिले भर से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर रामलाल जाट को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने का संकल्प भी जताया।
जाट बोले—किसान और ग्रामीण हित मेरी प्राथमिकता
पदभार ग्रहण से पहले रामलाल जाट ने हलचल से कहा कि कांग्रेस संगठन को गांव-गांव तक और मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने किसानों, युवाओं और ग्रामीण जनता की आवाज को मजबूती से उठाने की बात कही।
पदभार ग्रहण समारोह दिखी गुटबाजी, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भी नहीं दिखे
पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान भी चर्चा का विषय बनी रही। कार्यक्रम में पार्टी के दूसरे गुट के कोई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद नहीं थे। यहां तक कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवराम खटीक भी समारोह में नजर नहीं आए। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर पूरे कार्यक्रम में कानाफूसी चलती रही।
पार्टी में उभरती गुटबाजी से कार्यकर्ता भी असमंजस में दिखे। राजनीतिक हलकों में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि यदि अभी से ही ऐसी स्थिति है तो आगे संगठनात्मक स्तर पर यह अंतरकलह क्या रूप लेगी—यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
