कार का टायर फटा, डिवाइडर लांघकर डंपर से भिड़ी – दस दिन की मासूम समेत दो की दर्दनाक मौत

Update: 2025-12-06 12:26 GMT

 नवलगढ़। झुंझुनूं रोड पर डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रही कार का अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पार कर दूसरी ओर से आ रहे डंपर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दस दिन की नवजात बच्ची भी शामिल है।

 टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे 

हादसे में मोहम्मद मकसूद 47 निवासी टमकोर की मौत हो गई। वे बीते दिनों जयपुर के विद्याधर नगर में रह रहे थे। कार में सवार 10 दिन की बच्ची मेविश पुत्री इकरामुद्दीन की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।

 दो घायल अस्पताल में भर्ती 

दुर्घटना में घायल खेरुनिशा 30 और इकरामुद्दीन 32 को एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

 जयपुर से टमकोर लौट रहा था परिवार 

पुलिस के अनुसार, परिवार रिश्तेदार से मिलकर जयपुर से टमकोर जा रहा था। खेरुनिशा ने दस दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था, इसलिए परिवार कुछ दिनों से जयपुर में ही रुका हुआ था। सुबह जैसे ही कार डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास पहुंची, आगे वाला टायर अचानक फट गया। कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ती हुई सामने आ रहे डंपर से सीधी भिड़ गई।

 स्थानीय लोग जुटे, पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन 

हादसा होते ही राहगीर मौके पर पहुंच गए और घायलों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Similar News