भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था चुनाव 2026 – अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पर चार नामांकन पेश
भीलवाड़ा। जिला अभिभाषक संस्था, भीलवाड़ा के आगामी 2026 के चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची जारी कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश वैष्णव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर चार, महासचिव पद पर दो, रेवेन्यू महासचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो, सहसचिव पद पर तीन और पुस्तकालय सचिव पद पर दो नामांकन पत्र चुनाव समिति के समक्ष प्राप्त हुए हैं।
नाम वापसी की तिथि और समय
प्रत्याशी अपने नाम वापसी की प्रक्रिया के लिए 08 और 09 दिसंबर, 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव समिति के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं।
अंतिम प्रत्याशियों की सूची
नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद, अंतिम प्रत्याशियों की सूची 09 दिसंबर, 2025 को सायं 4 बजे प्रकाशित की जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी का संदेश
मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश वैष्णव ने सभी उम्मीदवारों से समय पर उपस्थित होने और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का आग्रह किया है।