नया बापूनगर में चाकूबाजी, पिता पुत्र घायल, गाली गलौज करने से रोका तो किया हमला

Update: 2025-12-08 03:01 GMT

भीलवाड़ा पुनीत ।  प्रताप नगर थाना क्षेत्र के नया बापूनगर से बीती रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है।जहां एक युवक को अलाव तापते वक्त गाली गलौच करने से टोकना एक परिवार को भारी पड़ गया,गुस्से में आवेशित युवक ने पिता पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया।हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । बीच बचाव में हमलावर आरोपित युवक भी घायल हुआ है

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नया बापूनगर में टंकी वाले पार्क के पास रहने वाला सौरभ पुत्र गोविंद झा रविवार रात करीब 10.30 बजे अलाव ताप रहा था। इस दौरान वो बिना वजह गाली-गलौज कर रहा था। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले महेशदास पुत्र गोवर्धन दास विरवानी ने मकान की पहली मंजिल पर खिड़की से आवाज देकर उसे गाली-गलौज करने से मना किया।

इस पर सौरभ झा महेशदास को गाली-गलौज करते हुए नीचे आने पर देख लेने की धमकी देने लगा। बार-बार टोकने पर भी सौरभ नहीं माना तो महेश नीचे आया दोनों में बहस हो गई। इस पर सौरभ अपने घर में गया और सब्जी काटने का चाकू लेकर आ गया। उसने आते ही महेश के सीने, पेट और हाथ पर चाकू से ताबड़तोड वार कर दिए, गंभीर घायल महेश नीचे गिर गया।

चिल्लाने की आवाज सुनकर महेश के बुजुर्ग पिता गोवर्धनदास भी वहां आए तो सौरभ ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में वो भी घायल हो गए। चाकू छीनने के प्रयास में सौरभ के हाथ पर मामूली चोट आई। आस-पड़ोस के लोगों और पुलिस ने तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। यहां तीनों जनों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया। चाकूबाजी में गंभीर घायल महेश की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे उदयपुर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

भीलवाड़ा में नया बापूनगर क्षेत्र के टंकी वाले पार्क के पास बीती रात चाकूबाजी का मामला सामने आया है। घटना में एक युवक सौरभ झा ने गाली-गलौज रोकने पर पड़ोसी महेशदास और उनके पिता गोवर्धनदास पर चाकू से हमला किया। इस हमले में महेशदास और उनका पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावर सौरभ को भी मामूली चोट आई।

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे सौरभ झा अलाव तापते समय बिना वजह गाली-गलौज कर रहा था। जब महेशदास ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया, तो सौरभ ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। बाद में बहस बढ़ने पर सौरभ चाकू लेकर आया और महेशदास पर कई वार किए। चिल्लाहट सुनकर उनके पिता भी आए, पर हमले से वे भी घायल हो गए।

हर तीनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया। महेशदास की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है


Similar News