झालावाड़। जिले में नशे के सौदागरों ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए भैंसों के तबेले की आड़ में मौत का जहर तैयार करने का अड्डा बना लिया। भवानीमंडी और मिश्रोली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात आमलियाखेड़ा गांव में एमडीएम बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने मौके से करीब दो किलो तैयार एमडीएम, 130 लीटर केमिकल और नशा बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए आंकी गई है।
मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश
एसपी अमित कुमार के अनुसार भवानीमंडी थानाधिकारी प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मिश्रौली थाना क्षेत्र के आमलियाखेड़ा गांव में एक खेत में बने भैंसों के तबेले के अंदर एमडीएम तैयार की जा रही है। सूचना मिलते ही भवानीमंडी और मिश्रौली थाना पुलिस की टीमें गठित कर शुक्रवार रात गोपाल सिंह के खेत में बने तबेले में दबिश दी गई।
टापरी में चल रही थी एमडीएम फैक्ट्री
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तबेले के अंदर बनी टापरी में एमडीएम बनाने का पूरा सेटअप लगा मिला। पुलिस को देखते ही आरोपी गोपाल सिंह निवासी आमलियाखेड़ा, नरेन्द्र सिंह निवासी झिझनी और दिनेश सिंह निवासी निपानिया हाड़ा मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
दो किलो एमडीएम, केमिकल और उपकरण जब्त
तलाशी के दौरान पुलिस ने दो किलो तैयार एमडीएम, 130 लीटर केमिकल, पाउडर, गैस चूल्हा, सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अन्य बर्तन जब्त किए। इसके साथ ही एक कार और एक मोटरसाइकिल भी मौके से बरामद की गई, जिनके मालिकों की भूमिका की जांच की जा रही है।
पुराने अपराधियों का नेटवर्क उजागर
पुलिस जांच में सामने आया कि फरार आरोपी दिनेश सिंह के खिलाफ पहले से मिश्रोली थाना क्षेत्र में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि नरेन्द्र सिंह पर भी एक प्रकरण दर्ज है। इससे साफ है कि यह कोई छोटी वारदात नहीं, बल्कि संगठित नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा है।
सात दिन में 20 नशा तस्कर दबोचे
झालावाड़ पुलिस ने बीते सात दिनों में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री में लिप्त 20 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब 29 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ और वाहन जब्त किए गए हैं।
नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी
एसपी अमित कुमार ने साफ कहा कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
