भाजपा विधायक की कंपनी पर आरटीओ का चाबुक, काटा 25 लाख का भारी जुर्माना

Update: 2026-01-17 18:15 GMT


​चूरू: राजस्थान की भजनलाल सरकार में नियमों की सख्ती का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। शनिवार को आरटीओ विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं से भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह भांबू की कंपनी पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई स्टेट हाईवे पर आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा मानकों के अभाव के चलते की गई है।

​क्यों हुई कार्रवाई? (मुख्य कारण)

​मामला राजगढ़ से भालेरी (स्टेट हाईवे 06) के 133 किलोमीटर लंबे हिस्से का है। आरटीओ इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह की टीम ने जब निरीक्षण किया, तो वहां गंभीर लापरवाही मिली:

​सुरक्षा बोर्ड का अभाव: हाईवे पर न तो सांकेतिक बोर्ड (साइनेज) मिले और न ही रात में चमकने वाले रिफ्लेक्टर।

​इमरजेंसी सेवाओं की कमी: टोल बूथ पर न तो एम्बुलेंस मिली और न ही दुर्घटना के समय काम आने वाली हाइड्रा क्रेन या पेट्रोलिंग गाड़ियां।

​वॉर्निंग साइन गायब: प्रमुख चौराहों और तिराहों पर ड्राइवरों के लिए कोई चेतावनी संकेत या इमरजेंसी नंबर नहीं लिखे थे।

​25 अलग-अलग पॉइंट्स पर लगा जुर्माना

​डीटीओ चूरू की टीम ने हाईवे की कमियों को लेकर 25 पॉइंट्स की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। नियमों के उल्लंघन पर धारा 198A के तहत कार्रवाई करते हुए हर पॉइंट पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, जो कुल 25 लाख रुपए हुआ। यह चालान RSB इंफ्रा प्रा. लि. (विधायक की कंपनी) के नाम काटा गया है, जबकि टोल कलेक्शन करने वाली फर्म KKC सीकर को भी इसमें संयुक्त रूप से दोषी माना गया है।

​आरटीओ की सख्त चेतावनी

​आमतौर पर हाईवे मेंटेनेंस पर कार्रवाई NHAI या PWD जैसी एजेंसियां करती हैं, लेकिन आरटीओ द्वारा सीधे कंपनी पर जुर्माना लगाना एक दुर्लभ और सख्त कदम माना जा रहा है। इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह ने स्पष्ट किया कि "जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है" और भविष्य में भी टोल प्लाजाओं की जांच जारी रहेगी।

​भीलवाड़ा और आसपास की हर बड़ी हलचल से जुड़े रहने के लिए भीलवाड़ा हलचल को खबरें और सूचनाएं 9829041455 पर भेजते रहें।

Similar News

सावधान! भरतपुर में 'डेटिंग ऐप' के जरिए हनीट्रैप का खेल:: अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठते थे पैसे, होटल मालिक सहित 5 गिरफ्तार