कोटा में पकड़ा गया फर्जी आर्मी ऑफिसर: युवाओं को दे रहा था सेना में नौकरी का झांसा

Update: 2026-01-17 18:18 GMT



कोटा। नयापुरा थाना पुलिस ने एक फर्जी आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है।आरोपी युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने की फिराक में था। युवक को गिरफ्तार करने के बाद सभी खुफिया एजेंसियों ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन किया। इसके बाद उसे शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

नयापुरा थाना अधिकारी विनोद कुमार नागर ने बताया कि शनिवार को इंटेलिजेंस टीम ने नयापुरा नेहरू गार्डन के नजदीक आर्मी की वर्दी पहने एक संदिग्ध को पकड़ा था। इसकी सूचना सभी खुफिया एजेंसियों को दी गई. ज्वाइंट इंटेलिजेंस कमेटी ने जांच-पड़ताल शुरू की. इसमें सामने आया कि आरोपी युवकों को सेना में स्थाई और संविदा पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगने की कोशिश में था। थानाधिकारी ने बताया कि यह संदिग्ध व्यक्ति 22 वर्षीय महेश गिरी मूल रूप से मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना इलाके के पिपलोदा तहसील के जड़वासा गांव का रहने वाला है। इसे शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया और एडीएम सिटी न्यायालय में पेश किया।

Similar News

सावधान! भरतपुर में 'डेटिंग ऐप' के जरिए हनीट्रैप का खेल:: अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठते थे पैसे, होटल मालिक सहित 5 गिरफ्तार