बंद मकान से 8 लाख की नगदी व 13 लाख के जेवर ले भागे चोर
डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड में चोर दिनदहाड़े एक मकान 8 लाख रुपए की नगदी सहित 13 लाख रुपए के गहने चुराकर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। घटना के समय घर पर कोई नहीं था, ऐसे में चोर मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित बक्सू सिलावट ने लाडनूं पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। बक्सू खान ने बताया कि गत दिवस वह गांव गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी बाजार गई हुई थी। इस दौरान उसका घर बंद था। जब वह दोपहर करीब 12:30 बजे घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला, जब उसने दरवाजे को खोलने की कोशिश की तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। बाद में बक्सू खान जब घर के अंदर पहुंचे तो उन्हें कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। पीड़ित बक्सू खान के मुताबिक अज्ञात चोर घर से 165 ग्राम सोने व 500 ग्राम चांदी के जेवरों सहित 8 लाख 40 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि दो चोर बाइक पर सवार होकर बक्सु खान के घर पहुंचे। इनमें से एक चालक ने हेलमेट लगा रखा है, जबकि दूसरा युवक पीछे बैठा है। दूसरे युवक ने बाइक से उतरकर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान पड़ोसियों ने घर से सामान चुराकर भागते हुए इस चोर को देखा भी था, लेकिन वह छत से कूद कर भाग गया।
इस वारदात के बाद पुलिस पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि दिनदहाड़े चोरों ने 21 लाख रुपए की चोरी की वारदात को ना अंजाम दे दिया, बल्कि आसानी से फरार भी हो गए। घटना के बाद लोगों में डर और पुलिस के प्रति रोष नजर आ रहा है। वहीं पुलिस मीडिया को इस घटना की जानकारी देने से बच रही है।