भीलवाड़ा में विधानसभा सत्र के बाद चलेगा बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान !
भीलवाड़ा (राज) । भीलवाड़ा में जल्दी ही व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माण और सड़को पर हो रहे कब्जों पर पीला पंजा चलेगा।
सूत्रों के अनुसार शहर में हर जगह अतिक्रमण और अवैध निर्माण की भरमार है। अब तक नगर विकास न्यास और नगर निगम एक दूसरे का क्षेत्र बताकर मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की जगह टालमटोल कर रहे थे। ऐसे में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधू ने अतिक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्दी ही अभियान शुरू करने की तैयारी की है। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के बाद भीलवाड़ा में व्यापक स्तर पर अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी। पहले यह कार्रवाई 15 फरवरी से शुरू होनी थी लेकिन किसी कारण शुरू नहीं हो पाई। पूर्व में भी जिला कलेक्टर ने नगर निगम और न्यास को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया था लेकिन यह शुरू नहीं हो पाया था। अब एक बार फिर इस अभियान को चलाने की सुगबुगाहट सामने आई है।