संदिग्ध होटल, कैफे और स्पा सेन्टरों की जांच के साथ ही दुष्कर्मियों की मांग को लेकर सेन समाज ने निकाला जुलूस, दिया ज्ञापन

Update: 2025-03-06 11:00 GMT

भीलवाड़ा । सेन समाज के विभिन्न संगठनों ने आज भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में हिंदू युवतियों के साथ दुष्कर्म, ब्लेकमैलिंग और धर्मांतरण के विरोध में जुलूस निकाल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इस दौरान आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।

सेन समाज के सामूहिक विवाह समिति, सेन समाज उद्योग व्यापार एवं सर्विस मण्डल राजस्थान, राष्ट्रीय नाई महासभा, मा नारायणी धाम सेन समाज सेवा समिति, नारायणी सेना संस्थान, सेन युवा एकता, भारतीय सेन समाज के साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस निकाला। इनमें भीलवाड़ा और बिजयनगर सहित विभिन्न स्थानों पर हिंदू बेटियों के साथ दुष्कर्म के मामले की सीबीआई से जांच, अपराधियों की सम्पत्तियों की जाच और उन पर बुलडोजर चलाने की मांग, संदिग्ध कैफे, रेस्टोरेंट, स्पा सेन्टरों की जांच कर सीज करने के साथ ही पीडि़त परिवारों को सुरक्षा देने की मांग उठाई गई है। जुलूस में शामिल लोग दुष्कर्मियों को फांसी देने के साथ ही विभिन्न मांगों के नारे लगाते हुए कलेक्ट्री पहुंचे। बाद में इनका एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा।

Similar News