ऑपरेशन गरिमा अभियान- पुलिस ने 13 मनचलों को दिखाई हवालात
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत महिलाओं, बालिकाओं के साथ होने वाली छेडछाड, छींटाकशी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्रवाई करते हुये 13 मनचलों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा के साथ स्कूल जाते हुये रास्ते में छेडछाड करने की शिकायत पर आरोपित हुरड़ा निवासी कुशल शर्मा पुत्र नन्दलाल शर्मा के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रताप नगर पुलिस ने महिला के साथ छेडछाड होने की अभय कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से मिली सूचना पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला कांस्टेबल सुमन व सुशीला चौधरी ने डायल 112 वाहन के जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां शिकायतकर्ता महिला के साथ उसके पति और देवर शराब पीकर मारपीट कर रहे थे, जिनको टीम द्वारा थाने पर लाकर शांतिभंग में गिरफ्तार करवाया गया। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा सुभाषनगर स्कूल के सामने 100 मीटर दायरे में चाय की दूकान को चैक करने पर दूकान में सिगरेट, गुटखा इत्यादि धुम्रपान सामग्री बेचते हुये दूकान मालिक के विरूद्ध चेतक 4 पुलिस के सहयोग से धुम्रपान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा जिले के सभी स्कूल / कॉलेज, कोचिग सेन्टर गल्र्स हॉस्टल के आस पास गुम रहे मनचलों को खदेडा गया । 4 मार्च को दीपिका द्वारा अभय कमाण्ड सेन्टर पर सूचना दी गई कि गांधीनगर क्षेत्र से उसकी छ: वर्षीय मूक बधिर बालिका वामिका को कुछ बदमाश उठाकर ले गये है,। सूचनाकर्ता के पति द्वारा इसी संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को भी मैसेज किया गया। इस शिकायत पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस पर कालिका पेट्रोलिंग टीम 2 की महिला कानि. सुशीला चौधरी द्वारा क्षेत्र में गश्त के दौरान चिराग ट्रेवल्स ऑफिस के बाहर मूक बधिर बालिका बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर उच्चाधिकारीयों को सूचित किया एंव बालिका को सकुशल उसके परिजनों को सिपूर्द किया गया। इसी तरह स्कूल/कॉलेज, कोचिंग सेन्टर बस स्टैण्ड, भीड-भाड़ वाले बाजार, सब्जी मण्डी क्षेत्र में गश्त के दौरान बालिकाओं / महिलाओं के साथ छेडछाड की नियत से गुम रहे 13 मनचलों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जाकर पांबद कराया गया है।