हिंदू समाज का ऐलान-: लवजिहाद, ब्लैकमेलिंग व धर्मांतरण की घटनाओं के विरोध में 10 को भीलवाड़ा शहर बंद
भीलवाड़ा बीएचएन। लवजिहाद, ब्लैकमेलिंग व धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को लेकर हिंदू समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। इन्हीं घटनाओं को लेकर दस मार्च को भीलवाड़ा शहर बंद रखने का आह्वान किया गया है। साथ ही ऐसे मामलों में दोषियों को फांसी की सजा देने, संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने, सीबीआई जांच, आरोपितों के साथ उनके माता-पिता या अन्य परिजनों को आरोपित बनाने, फंडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज संत समाज के साथ हिंदू समाज ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
हिंदू समाज व संतों का कहना था कि हाल ही में भीलवाड़ा में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, शारीरिक, मानसिक प्रताडऩा संबंधित घटनाओं में प्रशासन ने कार्रवाई कर लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया। ऐसे ही प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को कठोरतम दंड फांसी की सजा दिलाई जाये, जिससे पीडि़त बालिकाओं व उनके परिजनों को न्याय मिल सके।
कई लड़कियों को फंसा कर किया यौन शोषण
ज्ञापन में बताया गया है कि विगत एक माह में भीलवाड़ा में लव जिहाद में कई हिन्दू लड़कियों को फंसा कर यौन शोषण किया गया है। ऐसी घटनायें राजस्थान सहित पूरे देश के अन्दर योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है। गत माह विजयनगर जिला ब्यावर में भी इस तरह की घटना हुई तथा आये दिन समाज विशेष द्वारा हिन्दूओं की बालिग व नाबालिग बालिकाओं, महिलाओं को लव जिहाद में फंसा कर यौन शोषण, ब्लैकमेलिग, धर्मान्तरण व अन्य प्रकार की प्रताडऩायें दी जाती है। कई पीडि़त बालिकायें अथवा महिलायें लोक लाज इज्जत व सम्मान के डर से सामने भी नहीं आती है। वे, अपने साथ हुई घटनाओं को पुलिस व प्रशासन के सामने भी नहीं रख पाती है।
ये है 15 सूत्रीय मांगें, जिन पर सीएम से की कार्रवाई की मांग
० इस प्रकार के सभी प्रकरणो की सीबीआई जांच कर प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में लेते हुए प्रतिदिन सुनवाई कर त्वरित निर्णय लिये जाये।
० आरोपी के साथ उसके माता-पिता या अन्य परिजनो को भी आरोपी बनाया जाये।
० मुस्लिम समाज के मौलवी, सदर, काजी जैसे व्यक्तियों व मुस्लिम संगठन द्वारा (लव जिहाद), हिन्दू लड़कियों का देह शोषण, ब्लैकमेलिंग, धर्मान्तरण आदि से जुड़े होकर आर्थिक फंण्डिग करते है, उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये। वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराने वाली बाहरी एजेंसियों की भी जांच की जाये।
० मुस्लिम आरोपियों व अन्य संबंधित व्यक्तियों-संगठनों की सम्पत्तियों को सीज किया जाये व बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया जाये।
० शहर में चल रहे कैफे, रेस्टोरेन्ट, हुुक्का बार, स्पा सेंटर की जांच कर अवैध कार्य, कृत्य, गतिविधियां में लिप्त स्थानो को ध्वस्त किया जाये।
० होटल, कॉफी सेन्टर, रेस्टोरेन्ट पर मालिक, मैनेजर, वाहन चालक, कर्मचारी का नाम व मोबाईल नम्बर अनिवार्य किया जाये। ऐसे सेन्टरो पर कैमरे लगाये जाये और अवैध प्राईवेट केबिनों को हटाया जाये।
० ऑटो, टैक्सी आदि पर उनके मालिक व ड्राईवर के नाम व मोबाईल नंबर लिखे जाये।
० पीडि़ता और उसके परिजनों को सुरक्षा दी जाये।
० समस्त कोचिगं सेन्टरो व शिक्षण संस्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे लगाने के लिए संचालको को पाबन्द किया जाये।
० जिले में संचालित अवैध मदरसो को बंद किया जाये।
० जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिग्यां मुसलमानो को अतिशीघ्र सर्वे कर भीलवाडा राजस्थान से बाहर किया जाये।
० लव जिहाद व लैण्ड जिहाद सहित किसी भी तरह के अपराध में लिप्त ऐसे मुस्लिम अपराधियों के परिवार को मिल रही राजस्थान सरकार व भारत सरकार की लाभकारी योजनाओ से तुरन्त प्रभाव से वंचित किया जाये।
० मस्जिदों से होने वाले तीव्र ध्वनि प्रदूषण को अतिशीघ्र बंद कराया जाये।
० आरोपियों एवं उनसे जुड़े सभी व्यक्तियों-संगठनो पर सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, लव जिहाद, गैंग रेप, ब्लैकमेल के आरोपियों को अतिशीघ्र फांसी दी जाये।
० जिले में बढ़ती लव जिहाद, ब्लैकमेलिंग, धर्मान्तरण की घटनाओं के विरोध में संत महात्माओं के नेतृत्व में सकल हिन्दू समाज की ओर से 10 मार्च 2025 को सम्पूर्ण भीलवाड़ा शहर बंद रखा जायेगा।
बेटियों ने भी की दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा के बैनर तले बेटियों ने भी एक छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग के जरिये समाज विशेष के युवकों द्वारा की गई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुये प्रशासन से मामले की तह तक जाने और घटना में लिप्त सभी दोषियों व सहयोगियों को जल्द अधिकतम कठोर सजा दिलाने की मांग की। इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में शहर में ऐसी घटनाओं के अड्डे बन चुके अवैध रूप से प्राईवेट केबिन बनाकर चल रहे सभी कैफे व रेस्टोरेंट पर कठोर कार्रवाई कर इन्हें बंद किया जाये।
इनके सानिध्य में दिया ज्ञापन
महामंडलेश्वर हंसाराम उदासीन, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज, हिंदू संगठन के गणेश प्रजापत, विजय ओझा आदि के सानिध्य में आज यह ज्ञापन हिंदू समाज की ओर से दिया गया।