गैंगरेप मामले में फरार साहिन उर्फ जैसलीन गिरफ्तार, इंदौर से पकडक़र लाई पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवती से कैफे में गैंगरेप मामले में फरार साहिन मंसूरी उर्फ जैसलीन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह युवती, घटना के बाद से फरार थी, जिसे पुलिस इंदौर से दस्तयाब कर यहां लाई थी। बता दें कि इस मामले में अब तक 9 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुजर ने बताया कि एक युवती ने दो मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट दी कि मार्च 2024 में उसके साथ अशरफ लाला व उसके दोस्त सनवीर ने अपने परिचित शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज के बड़ला चौराहे स्थित चस्का कैफे पर बबलू रंगरेज द्वारा दिये गये नशीले पदार्थ को पिलाने व डरा धमकाकर अलग अलग समय पर उसके साथ बलात्कार किया। इन दोनों के दोस्त बबलू, आमिर, सोयम, फैजान, शोयब, खालिद, साईन भी अपराध में संलिप्त है। इस रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। जिसकी जांच डीएसपी सिटी को सौंपी गई।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुये आईजी रेंज अजमेर ओमप्रकाश के निर्देश पर एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव व एएसपी पारस जैन के निर्देशन में विशेष टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने तकनीकी आधार पर आसूचनाओ का संकलन कर घटना कारित करने वाले तथा घटना में संलिप्त 8 आरोपियों को दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद तीन मार्च को गिरफ्तार किया। इस मामले में फरार वांछित आरोपिया तिलकनगर रोड़, गुलजार नगर हाल मालोला चौराहा निवासी सुश्री शाहीन मंसूरी 21 पुत्री मोहम्मद युसुफ मंसूरी का सीसीटीवी कैमरों से लगातार पीछा कर इन्दौर के रेल्वे स्टेशन की करीब 50 होटलों को चैक किया। इस दौरान श्रीनाथ होटल रेल्वे स्टेशन के पास इन्दौर मध्यप्रदेश से दस्तयाब किया गया। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपित रिमांड पर चल रहे हैं, जिससे अनुसंधान किया जा रहा है।