एक ही रात में आधादर्जन घरों पर चोरों का उत्पात, लाखों के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ
शाहपुरा(किशन वैष्णव)। फूलियाकलां पुलिस की ढिली गश्त और अनदेखी के चलते जहां चोर बेखौफ होकर वारदात-दर-वारदात को अंजाम देकर आमजन की खून-पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं, वहीं आमजन अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। बीती रात चोरों ने खामोर के चोपड़ाखेड़ा, भीलों का खेड़ा और तेजाजी चौक में आधा दर्जन घरों पर धावा बोलकर सोना, एक किलो चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कमरों के दरवाजे पर कुंदी लगाकर किया परिवार को कमरों में कैद
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 1 से 4 बजे के बीच चोरों ने चोपड़ा के खेड़ा में उत्पात मचाया। जहां घरटा रोड पर स्थित हीरा लाल पुत्र रामा चोपड़ा के घर की दीवार फांद कर ये बदमाश अंदर घुसे। इस दौरान परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे, जिन्हें बाहर से कुंदी लगाकर कमरे में कैद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने एक अन्य कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखे हीरा की पुत्रवधु के 1 तोला सोने की रकड़ी,आधा तोला सोने के टॉप्स,सोने के 2-2 ग्राम के 2 मांदलिया,450 ग्राम चांदी के 2 जोड़ी पायजैब, 250 ग्राम चांदी के कडोलिया व बिच्छियां चुरा ली। आलमारी में 15 हजार रुपये भी रखे थे, लेकिन यह रुपये चोरों के हाथ नहीं लग पाये। इस दौरान दो बाइक भी वहीं खड़ी थी, जिनमें चॉबियां लगी थी, लेकिन चोर बाइक को नहीं ले जा पाये। यहां से भागते वक्त चोरों ने मकान का मुख्य द्वार भी बाहर से बंद कर दिया। सुबह 5 बजे हीरा लाल का बड़ा बेटा शिवराज उठा तो कमरे का गेट बाहर से बंद था । शिवराज ने पास ही के कमरे में सो रही मां को फोन किया तो मां के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। इसके बाद घर के पीछे बाड़े में सो रहे पिता को फोन कर गेट खुलवाये।
भीलों का खेड़ा में चार घरों को बनाया निशाना
चोरों ने भीलों का खेड़ा में चार घरों को निशाना बनाया। यहां दूदा पुत्र रतन भील के घर से लोहे पेटी उठा कर आधा किलोमीटर दूर जाकर खेत में फेंक दी। इससे पहले पेटी में रखे राशन कार्ड,आधार कार्ड सहित जरूरी कागजात, चांदी के कड़े और सोने के 2 मांदलिया और चांदी के कड़े चुरा लिये। रामकिशन भील,रामदेव व नंदू भील के कमरे के ताले कटर मशीन से काटकर उसमें पड़े बक्सो के ताले तोड़ दिये। ेजाजी चौक स्थित रामदेव लोहार के घर भी चोरों ने धावा बोला। यहां परिवार के सदस्यों को कमरों में कैद कर दिया गया। शक्ति सिंह के मकान में भी चोरों ने दस्तक दी।
जाग होने पर आधा किलोमीटर पीछे दौड़ा ग्रामीण
भीलों का खेड़ा में दूदा भील के घर में घुसे चोर पेटी चुराकर भागने लगे। इसी दौरान दूदाराम की नींद खुल गई। उसने अकेले ही चोरों का आधा किलोमीटर तक पीछे दौड़ते हुये पीछा किया, लेकिन चोर उसके हाथ नहीं लग पाये। उधर, ग्रामीणों का कहना है की एक ही रात में इतने मकानों में चोरी में किसी सक्रिय गिरोह का हाथ है। वहीं दूसरी और चोरी की सूचना पर फूलियाकलां थाने से दीवान प्रभु सिंह, कांस्टेबल मनीष आदि मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का निरीक्षण किया।