गैंगरेप मामला-: भीलवाड़ा से भागी महिला आरोपित को पुलिस इंदौर से ले आई, पुलिस ने आरोपितों से करवाई मौका तस्दीक

By :  prem kumar
Update: 2025-03-05 11:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । कैफे में नशीली कॉफी पिलाने के बाद युवती से रेप व ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपिता को मध्यप्रदेश के इंदौर से दस्तयाब कर यहां लाया गया है। यह आरोपिता पकड़े जाने के डर से भीलवाड़ा से भागकर इंदौर चली गई थी। अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। इस बीच पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने सिंधूनगर, पॉलोटैक्निक कॉलेज क्षेत्र, शिवाजी गार्डन स्थित घटनास्थलों की मौका तस्दीक करवाई है।

डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर ने बताया कि युवती से गैंगरेप की रविवार को कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी मामले में आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद एक महिला आरोपित फरार चल रही थी। उसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन और एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन में पुलिस गठित पुलिस टीमों ने लगातार कोशिश कर इस महिला को मध्यप्रदेश के इंदौर से दस्तयाब कर लिया। पुलिस उसे यहां ले आई, जिससे पूछताछ की जा रही है।

इस बीच, जांच अधिकारी डीएसपी मनीष बडग़ुर्जर कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपित अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला व बबलू से चस्का रेस्टोरेंट और चस्का कैफे में स्थित रेप स्थल की मौका तस्दीक करवाई। इसके अलावा एक अन्य रेप स्थल तिलकनगर क्षेत्र स्थित पोलोटैक्निक कॉलेज क्षेत्र में भी अशरफ लाला से मौका तस्दीक करवाई गई। यहां भी आरोपित पर पीडि़ता से रेप का आरोप है। इसके अलावा सनवीर, फैजान, खालिद से एक अन्य कैफे में स्थित घटनास्थल की मौका तस्दीक करवाई है। इसके अलावा आमिर से शिवाजी गार्डन में मौका तस्दीक करवाई गई। यहां 1 मार्च 2025 को आमिर ने पीडि़ता को बुलाया।आरोप है कि आमिर ने पीडि़ता पर यहां सहेलियों से दोस्ती कराने एवं उनकी सोशल मीडिया की आईडी देने का दबाव बनवाया एवं अश्लील हरकतें की। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

यहां उल्लेखनीय है कि पीडि़ता ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि उसकी सहेली (महिला आरोपित) ने ही मार्च 2024 मे ं बड़ला चौराहा स्थित चस्का कैफे पर बुलाया। यहां अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला एवं बबलू पहले से मौजूद थे। थोड़ी देर बाद बबलू कॉफी लेकर आया। पीडि़ता को कॉफी मे ं नशीला पदार्थ पिला दिया। आरोप है कि अशरफ पीडि़ता को केबिन में ले गया। बाहर सहेली व बबलू निगरानी रख रहे थे। अशरफ ने पीडि़ता से रेप कर वीडियो बनाया और आपत्तिजनक फोटो ले लिए। वीडियो वायरल की धमकी दे अशरफ ने पीडि़ता को कई बार बुलाया और बलात्कार किया। पीडि़ता का आरोप है कि अशरफ के दोस्त आमिर व सोहेब ने भी धमकाया और सहेलियों से दोस्ती करवाने का दबाव बनाया। पीडि़ता की सोशल मीडिया आईडी भी जबरन ले ली। आरोपी के दोस्त सनवीर ने 1 जनवरी 2025 को एक कैफे पर बुलाया, सनवीर ने बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में अशरफ अली, बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद व साइना आदि के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत आपराधिक षडयंत्र रचकर गिरोह बनाकर भोली-भाली लडकियों को ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर शारीरिक व मानसिक प्रताडना कर गंभीर अपराध कारित करने का मामला दर्ज किया था। 

Similar News