बैंक मैनेजर की गाड़ी से 850000 की संदिग्ध राशि की बरामद

By :  prem kumar
Update: 2025-01-11 04:49 GMT

हनुमानगढ़. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ इकाई ने शुक्रवार रात कोहला आकस्मिक चैकिंग कर संजय शर्मा मुख्य प्रबंधक, केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, जिला हनुमानगढ़ को 8 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध नगद राशि के साथ पकड़ा| इस संबंध में बैंक मैनेजर से पूछताछ की गई| संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को गोपनीय सूचना मिली थी कि एचकेएसबी मैनेजर संजय शर्मा निवासी सिविल लाइन, जंक्शन कमीशन की राशि लेकर हनुमानगढ़ आ रहा है| यह राशि जिला हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति संबंधी कमीशन एवं अन्य रिश्वत की राशि नोहर व रावतसर क्षेत्र से एकत्र कर हनुमानगढ़ आ रहा है।

इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस-तृतीय राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में सूचना का गोपनीय सत्यापन कराया गया| सूचना सही मिलने पर

शुक्रवार रात उप अधीक्षक पुलिस नरेश गेरा एवं पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने मय टीम कोहला टोल नाके के पास आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही की| संजय शर्मा की गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोककर 8 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध नगद राशि बरामद की| उक्त राशि के संबंध में पूछे जाने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका| इस पर उक्त संदिग्ध राशि एसीबी ने कब्जे में ले ली|

Similar News