बजरी माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई-: 15 ट्रैक्टर, 2 डंपर व 5 जेसीबी जब्त, 14 लोग पकड़े

Update: 2025-06-30 14:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस ने सोमवार को बजरी माफियाओं पर एक बार फिर शिकंजा कसा है। इसी के तहत पुलिस ने 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो डंपर और 5 जेसीबी को जब्त किया है, जबकि 14 लोग पकड़े गये। इस कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हडक़ंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई के नेतृत्व में पुलिस व डीएसटी टीम ने आकोला के नजदीक कोठारी नदी में दबिश दी। मौके से पुलिस ने बजरी भरी 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली व 5 जेसीबी को जब्त किया है। वहीं 14 लोगों को भी डिटेन किया गया है। फिल्हाल पुलिस की यह कार्रवाई जारी है।

उधर, बड़लियास थाने के एएसआई जेठमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुये बजरी परिवहन करती दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। जबकि चालक मौके से भाग छूटे। इसी तरह एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक ने भगाते हुये बजरी खाली कर दी और बाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडक़र भाग छूटा। इसी तरह मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा, एएसआई जोगेंद्र सिंह व दीवान बाबुलाल ने महेशपुरा इलाके में बजरी परिवहन करते डंपरों का पीछा किया। दोनों ही डंपरों के चालक बजरी खाली करने के बाद डंपर छोडक़र भाग छूटे। पुलिस ने ये डंपर जब्त कर लिये। 

Similar News