राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपनी ही नाबालिग बेटी की गला काटकर हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे उदयपुर के टीडी इलाके से पकड़ा गया।
खमनोर थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी नारायण लाल मेघवाल को उसकी 14 वर्षीय बेटी जसोदा मेघवाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है।
घटना 21 दिसंबर की है। पुलिस को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मोबाइल के जरिए सूचना मिली थी कि नेडच गांव की मेघवाल बस्ती में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने वारदात से पहले बेटी के छोटे भाई को दूध लाने के बहाने घर से बाहर भेज दिया था और फिर बेटी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
मृतका जसोदा के मामा की रिपोर्ट पर खमनोर थाने में मामला दर्ज किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इस जघन्य हत्या के बाद मेघवाल समाज में भारी आक्रोश है। समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी के नाम खमनोर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि आरोपी नारायण लाल मेघवाल ने अपनी ही बेटी जसोदा की बेरहमी से हत्या की है।
घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मेघवाल समाज ने मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की है।
