भीलवाड़ा- खनन विवाद की खूनी लड़ाई-: 3 लोगों पर हमला करने वाले 6 इनामी आरोपित गिरफ्तार, अब तक 22 हो चुके हवालात में!
भीलवाड़ा BHN. पुर थाना क्षेत्र में मेजा डेम के पास चार साल पहले खनन विवाद के चलते चल रही रंजिश को लेकर तीन लोगों पर हमला करने के चार साल पुराने मामले में पुलिस ने 6 और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही मुकदमे में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जमना लाल ने बताया कि 13 मई 2021 को पीथास निवासी लादूलाल पुत्र बख्तु गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह और उसका भाई शंकरलाल गुर्जर मेजा डेम कोठारी नदी के पास जेसीबी से मिट्टी भराव कर रहे थे। इस दौरान तीन गाडिय़ों व बाइक्स लेकर आये मनीष पुत्र महादेव, भैंरू पुत्र रामेश्वर जाट निवासी पांसल व अन्य 100-120 व्यक्ति सरिये, चाकू, तलवार लेकर आये और गाली-गलौच कर परिवादी व उसके भाई पर चाकू व सरिये से हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिये। बीच-बचाव में आये छोटूसिंह चुंडावत का सरिये से सिर फोड़ दिया और हाथ भी तोड़ दिया। पिस्तौल तान कर धमकाया कि आज के बाद जेसीबी मत चलाना। आरोपितों ने जेसीबी के कांच भी तोड़ दिये। इस दौरान आरोपित मुरली उर्फ राीुल कुमावत एक बाइक छीन ले गया। परिवादी का मोबाइल और पर्स छीन ले गये। इसके अलावा परिवादी का चालक और किशन जो जेसीबी के लिए डीजल लेने गये थे, उनको भी रास्ते में रोककर मारपीट की ओर दोनों से पर्स व मोबाइल, बाइक और 20 हजार रुपये छीन ले गये। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने चार साल पुराने इस मामले में फरार चल रहे छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक 22 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक और आरोपित अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इन छह की हुई गिरफ्तारी
संतोकपुरा मांडल निवासी लक्ष्मण 26 पुत्र भगवान जाट , सुरास निवासी ओमप्रकाश गुर्जर 26 पुत्र गोपीलाल , मोहित 25 पुत्र राजेश चौधरी, दामोदर गुर्जर 25 पुत्र सत्यनारायण , दिनेश 31 पुत्र रामपाल जाटऔर महुआखुर्द, बनेड़ा निवासी रोहित माली 28 पुत्र बालू लाल।