नाबालिग लडक़ी से रेप के आरोप में 52 साल का व्यक्ति गिरफ्तार

Update: 2025-07-03 09:21 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग लडक़ी से रेप के मामले में कोटड़ी पुलिस ने 52 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पीडि़ता दीमागी रुप से कमजोर बताई गई है।

कोटड़ी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा ने बताया कि 30 जून को कोटड़ी थाने पर एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ एक वृद्ध व्यक्ति ने रेप किया है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य व डीएसपी कोटड़ी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित कर अनुसंधान शुरु किया। पुलिस ने आरोपित मंशा निवासी छोटू 52 पुत्र हरदेव जाट को डिटेन किया। पीडि़त किशोरी व आरोपित का मेडिकल करवाया गया। आरोपित छोटू ने पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अनुसंधान के बाद आरोपित छोटू जाट को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल मनीष कुमार, सचदेव, अर्जुन राम भी थे।  

Similar News