भीलवाड़ा बीएचएन। 56 साल के एक व्यक्ति की घर पर अज्ञात वस्तु के सेवन करने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
गुलाबपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक पृथ्वीराज ने बताया कि सरेड़ी बांध निवासी गोपाल लाल 56 पुत्र नानूराम सैन ने सोमवार को घर पर ही अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया। इसके चलते उनकी हालत बिगड़ गई। गोपाल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रात में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।