भीलवाड़ा जिले में दो दिन सप्लाई नहीं होगा चंबल का पानी

By :  prem kumar
Update: 2025-03-18 13:19 GMT

 भीलवाड़ा । चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज-प्प् पैकेज प्ट, के तहत ग्राम सुवाणा में कोटा रोड पर, आरोली फिल्टर प्लांट से भीलवाड़ा की ट्रांसमिशन पाइप लाइन से सुवाणा पम्प हाउस की 1200 एम एम व्यास ट्रांसमिशन पाइप लाइन का मिलान कार्य व वाल्ब लगाने के कार्य के लिए 25 मार्च प्रातः 8 बजे से 27 मार्च प्रातः 8 बजे 48 घंटे का शटडाउन रहेगा।

इस दौरान भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाड़ा जिले में 25 मार्च सांय से 27 मार्च सायं तक चम्बल से होने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि.विभाग परियोजना खण्ड़-प्रथम भीलवाड़ा अवजीत सिंह ने भीलवाडा शहर सहित भीलवाडा जिले वासियो से अनुरोध किया है कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करें।

Similar News