बीएसटीसी कर रही गांव की छात्रा शहर से लापता, भाई ने दर्ज करवाई गुमशुदगी
By : prem kumar
Update: 2025-03-18 15:03 GMT
भीलवाड़ा BHN । शहर में रहकर बीएसटीसी कर रही एक ग्रामीण छात्रा मंगलवार अल सुबह लापता हो गई। इसे लेकर भाई ने भीमगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
भीमगंज पुलिस ने बताया कि जिले के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा शहर में किराये से रहकर बीएसटीसी कर रही थी। इस छात्रा को कमरा खाली कर गांव जाना था। इससे पहले ही मंगलवार अल सुबह यह छात्रा लापता हो गई। इसके बाद से उसका फोन भी बंद है। पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश शुरु कर दी।