शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान-: 150 किलो अवधिपार खाद्य सामग्री को करवाया नष्ट्र
भीलवाड़ा बीएचएन। शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने 100 लीटर पाम ऑयल और 45 किलो नारियल तेल को नष्ट करवा दिया। यह सामग्री निरीक्षण के दौरान अवधिपार पाई गई। साथ ही टीम ने दो नमूने भी लिये जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शारदा चौराहा स्थित मैसर्स बालाजी डेयरी से पनीर का नमूना लिया। साथ ही अवधिपार पाई गई 5 किलो सोन पापडी को जनहित में नष्ट कराया गया। बड़ी पुलिया स्थित मैसर्स सोठानी ब्रदर्स से घी (ब्राण्ड प्रभात डेयरी) का नमूना लिया गया । इसके साथ ही अवधिपार 100 लीटर पाम ऑयल व 45 किग्रा नारियल तेल को नष्ट कराया गया। लिये गये नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जॉच के लिए भिजवाया जायेगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।