वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में: कांग्रेस नेता गिरफ्तार,6-6 लाख रुपए में 7 अभ्यर्थियों से की थी डील

Update: 2025-03-22 18:13 GMT

जोधपुर।वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 पेपर लीक मामले में एसओजी ने बाड़मेर के राजकीय पीजी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे नरेश देव सहारण को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व पार्षद रह चुका है और कांग्रेस के नेता के रूप में अपनी पहचान रखता है।

प्रारंभिक जानकारी में आरोपी के वनरक्षक परीक्षा के पेपर के लिए 7 कैंडिडेट से 6-6 लाख रुपए में पेपर दिए जाने की बात सामने आई है। पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है। अभी तक की जानकारी अनुसार आरोपी नरेश देव उर्फ एनडी ने 7 कैंडिडेट से कुल 42 लाख रुपए की राशि लिए जाने की बात स्वीकारी है।

पुलिस कर रही पूछताछ

फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, एसओजी ने 12 मार्च को बाड़मेर के निवासी कंवराराम जाट को गिरफ्तार किया था । उससे पूछताछ में सामने आया कि नरेश देव सहारण उर्फ एनडी सहारण वांटेड आरोपी जबराराम जाट के संपर्क में था।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया- पूर्व कांग्रेस पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण को गिरफ्तार किया है। मामले में 12 मार्च को कंवराराम जाट को गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ में एनडी सारण के बारे में बताया था। इसके बाद से ही एसओजी की टीम लगातार उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी।

Tags:    

Similar News