पुल से नीचे गिरे स्कूटी सवार दो दोस्त, एक की मौत

Update: 2025-03-22 09:23 GMT

भीलवाड़ा/मांडल (राकेश जोशी)।  मांडल थाना अंतर्गत शनिवार सुबह ओवर-स्पीडिंग के चलते से बड़ा हादसा हो गया। जहां स्कूटी सवार दो दोस्त पुल से नीचे गिर गए। जहां एक की मौके पर ही मौत हो गई है । जबकि दूसरे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मांडल थाना पुलिस के मुताबिक सिरड़ियास निवासी देवराज पुत्र प्रकाश प्रजापत दोस्त सुनील पुत्र मदन् प्रजापत के साथ स्कूटी से भगवानपुरा जा रहा था। सिरड़िया पुुुल पर उनका संतुलन बिगड़ गया और पुल से नीचे गिर पड़े। ओवर स्पीडिंग के चलते वह स्कूटी को कंट्रोल न कर सके। नीचे गिरने से दोनों दोस्त घायल हो गए।  दोनों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देवराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनील को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट ने अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई ।

Similar News