पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद दिवस मनाया

Update: 2025-03-23 17:39 GMT

 

 शाहपुरा । संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर का 134 वा जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. आज शहीद दिवस के उपलक्ष में मीटिंग आयोजित शहीदों को दी श्रद्धांजलि.शाहपुरा भारतीय संविधान निर्माता एवं दलित पिछड़े के मसीहा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 134 वां जन्मदिवस आगामी 14 अप्रैल को शाहपुरा कस्बे में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा इस दिन दलितों पिछड़ों में सामाजिक चेतना राष्ट्रीय एकता अखंडता को लेकर फुलिया गेट से अंबेडकर स्मारक तक विशाल संकल्प रैली निकालने का निर्णय लिया गया और बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारधारा और भारतीय संविधान के लेकर जन जागरण और घर-घर संविधान पुस्तक पहुंचने का संकल्प लिया गया आज की बैठक में मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर सेवानिवृत्ति मुख्य लेखा अधिकारी उदय लाल बेरवा पार्षद देवीलाल रेगर देवी लाल बेरवा बसंती लाल निर्वाण आशुतोष जीनगर रमन बेरवा कमलेश कोली सत्यनारायण खटीक पुष्पेंद्र कुमार घुसर रमेश चंद्र घूसर अनिल कुमार घुसर सुरेश कुमार रेगर महादेव रेगर राहुल सोलंकी मंच के सचिव शिवराम खटीक थानमल परिहार शंकर लाल सोलंकी राजेंद्र कुमार खटीक रामचंद्र बेरवा मनीष त्रिपाठीभीम आर्मी के अध्यक्ष सांवरलाल रेगर सहित कई लोग उपस्थित थे आज की मीटिंग में अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का निर्णय लिया गया।

Similar News