ड्राइवरों ने दी मृतक आश्रितों को,81000 हजार की सहायता

By :  vijay
Update: 2025-03-25 14:28 GMT



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग स्थित लाडपुरा चौराहे के पास हादसा हुआ था, 21 मार्च 2025 रात्रि को चित्तौड़गढ़ में एलपीजी से भरे टैंकर के पलटने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कर लाडपुरा की ओर से निकाला जा रहा था। इसके चलते लाडपुरा चौराहे पर ट्रैफिक ज्यादा था। इस दौरान सुबह 21 मार्च को असंतुलित हुई तेजी से ब्रेक लगाए, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और डीजल के खाड़ी टैंकर से टकरा गया। अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक के टायरों में आग लग गई। ट्रेलर 2 टैंकरों से टकरा हो गई थी,हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर चालक भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ फूल जी की खेड़ी निवासी शंभु धाकड़ 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। लाडपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बलकर हादसा हुआ जिसमें बलकर चालक फुल जी खेड़ी निवासी शंभू लाल धाकड़ जिंदा जलकर मृत्यु हो गई जिनके के परिवार में कमाने वाला इकलौता मात्र वही था उनके पुत्री एव बच्ची व एक बच्चा है बच्ची नर्सिंग कर रही है बच्चा 9 वी पढ़ाई कर रहा है जिनका का भविष्य खराब ना हो इसलिए कंचन ट्रांसपोर्ट व अन्य ड्राइवर भाई मिलकर 81000 हजार रुपए की सहायता की। ड्राइवर ने मंगलवार को फूल जी की खेड़ी पहुंचे तथा मृतक आश्रितों को ढांढ़स बंधाया तथा उन्होंने मृतक आश्रितों को 81000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। इस दौरान ड्राइवर चेतन कुमार मेवाड़ा, एवं ड्राइवर कालू धाकड़, ड्राइवर गोपाल धाकड़, ड्राइवर मुकेश गुर्जर, ड्राइवर गोपाल सिंह, ड्राइवर श्यामलाल, ड्राइवर रामू शर्मा, आदि कई ड्राइवर व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Tags:    

Similar News