भीलवाड़ा सिंधी समाज जनों ने खेला छेजशहर में सिंधी समाज जनों के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड को लेकर मनाए जा रहे 8 दिवसीय आयोजनों के अंतर्गत आज मंगलवार को तीसरे दिन स्थानीय पंचवटी स्थित झूलेलाल मंदिर में सेंकड़ों सिंधी समाजजनों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर लयबद्ध छेज खेला।