सीतारामजी की बावड़ी पर रामचरितमानस का नवाह्न पारायण 30 मार्च से
By : राजकुमार माली
Update: 2025-03-25 17:22 GMT
भीलवाड़ा, । श्री सीताराम रामायण मंडल सेवा समिति की ओर से, सीताराम जी की बावड़ी पर, चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में, रामचरितमानस के नवाह्न पारायण का आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रैल तक किया जाएगा।
समिति के भोपाल सिंह मूंदड़ा ने बताया की नवाह्न परायण का समय प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक रहेगा। व्यास पीठ पर प्रसिद्ध रामायणी एवं मानस मर्मज्ञ अनिलजी बिड़ला विराजमान होगे। समिति द्वारा नवाह्न पारायण की सभी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। समिति की ओर से सभी भक्तो से ज्यादा से ज्यादा पाठ मे बैठने का अनुरोध किया है।