अलर्ट: आज से भीलवाड़ा को नहीं मिलेगा दो दिन चंबल का पानी
By : राजकुमार माली
Update: 2025-03-25 18:58 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में आज यानी 25 मार्च से 27 मार्च तक चम्बल से मिलने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
चम्बल पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज-II पैकेज IV, के तहत ग्राम सुवाणा में कोटा रोड पर, आरोली फिल्टर प्लांट से भीलवाड़ा की ट्रांसमिशन पाइप लाइन से सुवाणा पम्प हाउस की 1200 एमएम व्यास ट्रांसमिशन पाइप लाइन का मिलान कार्य व वाल्ब लगाने के कार्य के लिए 25 मार्च सुबही 8 बजे से 27 मार्च सुबह 8 बजे 48 घंटे का शटडाउन रहेगा।