
भीलवाड़ा। सौगाते-ऐ-मोदी कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत पहल है । इस कार्य कर्म को पूरे प्रदेश में आयोजित करने है । हमीद मोहम्मद शेख (माँडल-भीलवाड़ा) को प्रदेश संयोजक की ज़िम्मेदारी दिए जाने पर राष्ट्रीय एव प्रदेश नेतत्व अध्यक्ष हमीद खान मेवाती का हार्दिक व्यक्त करते हुए इस माह रमज़ान के मुबारक़ महीने में ईदी को तोहफा कर नवाजा है। ईद के इस नेक अवसर पर मुस्लिम भाई बहनों के खुशियो में शामिल होने के लिए सम्मान पूर्वक त्यौहार मनाने का अवसर प्रदान करते हुए सबका साथ सबका विकास और सब विश्वावास यह सच्ची समाविस्ता है। सांसद दामोदर अग्रवाल ने उनका स्वागत किया ।